{"vars":{"id": "115716:4925"}}

झाबुआ जा रही बस का स्टीयरिंग फेल, चालक की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा

 

Jhabua News: शुक्रवार दोपहर रतलाम से झाबुआ की ओर जा रही एक यात्री बस का स्टीयरिंग अचानक फेल हो गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना ग्राम छायन और बोरपाड़ा की सीमा के पास घटी, जहां बस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई।

जानकारी के अनुसार, गुर्जर ट्रेवल्स की यह बस (क्रमांक MP 14 PA 0594) दोपहर करीब तीन बजे करवड़ से बामनिया के बीच सफर कर रही थी। जैसे ही बस छायन और बोरपाड़ा के बीच पहुंची, उसका स्टीयरिंग काम करना बंद कर गया। चालक ने स्थिति को समझते हुए तेजी से निर्णय लिया और बस को सावधानीपूर्वक सड़क से नीचे उतार दिया ताकि पलटने या टकराने जैसी कोई गंभीर दुर्घटना न हो।

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है। चालक ने बिना घबराए वाहन को नियंत्रण में रखा, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई।

स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों की मदद की। घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक भेजा गया। हालांकि इस तरह की घटनाएं यहसंकेत देती हैं कि बसों की समय-समय पर तकनीकी जांच बेहद जरूरी है, ताकि इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके।