{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सड़क तो बनी, लेकिन नीची पुलियों से बरसात में थमा सफर

 

Chhatarpur News: महाराजपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कई नई सड़कें बनाई गईं, लेकिन निर्माण के दौरान पहले से मौजूद पुलियों की ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई। नतीजतन, बारिश के दिनों में यह पुलियां परेशानी का सबब बन गई हैं। सड़कें तो ऊंची हो गईं, लेकिन पुरानी नीची पुलियां बारिश में डूब जाती हैं और रास्ता बंद हो जाता है।

तेज बारिश के चलते जब नदियां-नाले उफान पर आते हैं, तो मनकारी से ऊजरा, मजगुवा से उर्दमऊ, बिकौरा से मऊ और बुडरख से मटौंधा बेसन जैसे मार्गों पर बनी पुरानी पुलियों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर जाता है। इस कारण ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि इन इलाकों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है।

ग्रामीणों ने लंबे समय से इन पुलियों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने सिर्फ कुछ पुलियों पर सीमेंट-कंक्रीट डालकर काम चला दिया। बाकी जगहों की स्थिति अब भी वैसी ही बनी हुई है।

बारिश में दर्जनों गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट जाता है, जिससे न सिर्फ दैनिक जीवन बाधित होता है, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है।