{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सात साल से सड़क अधूरी, जनसुनवाई में ग्रामीणों ने उठाई समस्याएं

 

Badwani News: बड़वानी जिले में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, आवास और शराबबंदी से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखीं। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर संबंधित विभागों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। कुल 43 शिकायतें सामने आईं।

सड़क अब तक नहीं बनी

बोरखेड़ी और कुली गांव के लोगों ने सामूहिक आवेदन देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करीब छह किलोमीटर लंबी सड़क स्वीकृत हुई थी। लेकिन स्वीकृति को सात साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। खराब रास्तों और गड्ढों के कारण ग्रामीणों को रोज़ाना भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू करने की मांग की।

आवास योजना में गड़बड़ी

ग्राम बड़गांव के निवासी प्रवीण ने बताया कि उनकी दादी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था, लेकिन सचिव और जीआरएस ने फर्जीवाड़ा कर राशि किसी और के खाते में डलवा दी। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई, मगर अब तक केवल आश्वासन ही मिल सका।

दिव्यांग और प्रभावित परिवारों की मांग

ग्राम सुराना के दिव्यांग राकेश ने कहा कि वे लाठी के सहारे चलते हैं, जिससे चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने ट्रायसिकल उपलब्ध कराने की मांग रखी। वहीं ग्राम कसरावद की जूली पति भगवान ने बताया कि बारिश के दौरान उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन मरम्मत के लिए अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली।

शराबबंदी की गुहार

ग्राम जरवाह की महिलाओं ने सामूहिक आवेदन देकर बताया कि गांव में महुआ और देशी-विदेशी शराब का अवैध निर्माण और बिक्री हो रही है। इसके सेवन से कई युवाओं की जान जा चुकी है, वहीं नाबालिग भी शराब की लत में फंस रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि पहले भी थाना स्तर पर शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने गांव में शराबबंदी लागू करने की जोरदार मांग की।