{"vars":{"id": "115716:4925"}}

प्रांतीय पटवारी संघ ने कलेक्टर को तकनीकी समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा

 

Guna News: राजस्व विभाग के नए वेब पोर्टल जीआईएस 2.0 में सामने आ रही तकनीकी और व्यवहारिक समस्याओं को दूर करने के लिए प्रांतीय पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पटवारियों ने पोर्टल में नामांतरण, बटांकन और फौती नामांतरण जैसे मामलों में आ रही परेशानियों का हवाला देते हुए इन समस्याओं को तुरंत हल करने की मांग की।

जिलेभर के पटवारियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पोर्टल को आधुनिक और सुविधाजनक बताया गया था, लेकिन असल में इसमें कई खामियां हैं। सबसे अधिक परेशानी नामांतरण और फौती नामांतरण के दौरान आ रही है। यदि किसी खसरे में एक से अधिक खातेदार हैं, तो सभी से ओटीपी लेना जरूरी है। अगर कोई भी व्यक्ति ओटीपी देने से मना करता है, तो नामांतरण या अन्य कार्य पूरे नहीं हो पाते। इससे पहले खाता अलग करने या विलय करने की सुविधा सीधे पटवारी आईडी से संभव थी, लेकिन अब तहसीलदार की आईडी पर अनुमोदन के लिए भेजना पड़ता है, जिससे प्रक्रिया जटिल हो गई है।

इसके अलावा, पोर्टल में जाति चयन के लिए ऑटो-ऑप्शन उपलब्ध है, लेकिन जिले में बड़ी संख्या में मौजूद रघुवंशी, मुसलमान, धाकड़, किरार, पटेलि लोधा जैसी जातियों के विकल्प नहीं हैं। कई जातियों को गलत वर्ग में दिखाया जा रहा है। बैंक बंधक के लिए टिप्पणी लिखने की सुविधा भी पोर्टल में नहीं है, जिससे किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

पटवारी संघ ने कहा कि यदि इन तकनीकी और व्यवहारिक समस्याओं का तुरंत समाधान नहीं किया गया, तो रोजमर्रा के काम प्रभावित होंगे। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि पोर्टल को सुधार कर इसे पूरी तरह से सुगम और विश्वसनीय बनाया जाए।