{"vars":{"id": "115716:4925"}}

इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर शिकारपुरा चौराहे पर गड्ढों की भराई गिट्टी से की गई

 

Burhanpur News: इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर शिकारपुरा चौराहे के सड़क गड्ढों को गिट्टी डालकर भरा गया है। यहां लंबे समय से सड़क जर्जर हालत में है और डामरीकरण का काम बार-बार बारिश के कारण बाधित हो रहा है। फिलहाल गिट्टी की मदद से सड़क को ठीक करने की कोशिश की गई है।

पिछले एक साल से हाईवे का रूट बार-बार बदलने के कारण शिकारपुरा चौराहा विशेष रूप से खराब हुआ है। इस क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते वाहनों को मोहम्मदपुरा बायपास की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। चौराहा संकरा होने के कारण गड्ढे बढ़ गए और सड़क पूरी तरह उखड़ गई।

हालांकि, नाले पर पुलिया का निर्माण पूरा हो चुका है, जिससे सड़क चौड़ी हुई है, लेकिन गड्ढों से होने वाली परेशानी अभी भी बनी हुई है। लगातार बारिश के कारण डामरीकरण नहीं हो पा रहा है, इसलिए फिलहाल गिट्टी से गड्ढे भरे गए हैं।

एनएचएआई ने शिकारपुरा से शनवारा तक डामरीकरण का काम शुरू किया था, लेकिन बारिश के कारण काम बंद है। बारिश रुकने के बाद ही सड़क की डामरीकरण जरूरी है, वरना गिट्टी उखड़ने से दुर्घटना का खतरा बना रहेगा।