{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के लोगों को अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, इन 30 जिलों में आज होगी आफत की बारिश, देखें अपडेट 

 

MP WEATHER : मध्य प्रदेश में लगातार होने वाली बारिश की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। सितंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिल रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 20 सितंबर तक बारिश होती रहेगी क्योंकि राज्य में कई नए सिस्टम बने हुए हैं।

आज राजधानी भोपाल में होगी आफत की बारिश

 आज राजधानी भोपाल में आफत की बारिश होने वाली है। भारी बारिश होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है। लगातार होने वाली बारिश की वजह से राजधानी भोपाल में जगह-जगह पानी भर गया है वहीं राजधानी के लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया की राजधानी भोपाल में 20 तारीख तक बारिश होती रहेगी।

 इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

30 जिले-भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में आज तूफानी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान का की माने तो इन जिलों में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।

 अधिक बारिश होने से नर्मदा नदी में उफान

 मध्य प्रदेश में अधिक बारिश होने से नर्मदा नदी में उफान देखने को मिल रही है। कई जिले ऐसे हैं, जहां आंकड़ा डेढ़ सौ प्रतिशत के पार है। श्योपुर में कुल 213 प्रतिशत पानी गिर चुका है। नर्मदा नदी का पानी आसपास के गांव में घुसने लगा है जिसकी वजह से लोग अपना घर छोड़कर ऊंचाई वाले जगह पर जाने के लिए मजबूर हो चुके हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी राज्य के लोगों को बारिश से रात नहीं मिलेगी क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बना हुआ है जिसकी वजह से राज्य में बेहद ज्यादा बारिश हो रहा है