PG कॉलेज में दाखिले की रफ्तार धीमी, 1481 सीटें अब भी खाली
Chhatarpur News: आलीराजपुर के पीजी कॉलेज में इस सत्र के तीन एडमिशन राउंड और एक CLC चरण पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब भी कुल 2585 में से 1481 सीटें खाली हैं। खासतौर पर इस साल शुरू किए गए नए कोर्स बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन और एमए हिस्ट्री में छात्रों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन की 30 सीटों में सिर्फ 4 एडमिशन हुए हैं, जबकि एमए हिस्ट्री की 120 सीटों में 31 पर ही प्रवेश हुआ।
यूजी स्तर पर 1675 सीटों में 845 भर पाई हैं और पीजी की 910 सीटों में 259 पर ही छात्रों ने एडमिशन लिया है। यानी अब तक सिर्फ 57.2% सीटों पर ही प्रवेश हो पाया है। एमकॉम की हालत सबसे कमजोर है, जहां 80 में से सिर्फ 5 छात्रों ने एडमिशन लिया है। बीए प्रथम वर्ष में सबसे ज्यादा 624 एडमिशन हुए हैं, जबकि बीएससी में 395 में से 189 और एमएसडब्ल्यू में सिर्फ 9 छात्रों ने प्रवेश लिया।
प्रबंधन के अनुसार इस बार की नई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया छात्रों को समझ नहीं आ रही, जिससे रुझान कम रहा। पहले एमपी ऑनलाइन से प्रवेश होता था, लेकिन इस बार प्रक्रिया ‘इन्फिनिटी इन्फोवाट’ एजेंसी के जरिए हो रही है।CLC का दूसरा चरण 16 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें मेरिट लिस्ट, सत्यापन और फीस जमा – सब कुछ एक ही दिन में करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस चरण में कुछ हद तक खाली सीटें भर सकेंगी।