{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पुराना थाना अब पार्किंग और ठेले का अड्डा

 

Damoh News: मड़ियादो कस्बे का पुराना पुलिस थाना अब पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। चार साल पहले नया थाना भवन बन जाने के बाद इस पुराने भवन को छोड़ दिया गया, जिससे यह लावारिस स्थिति में पहुंच गया। पहले यहां किसी का वाहन रखा जाए तो उसे बाहर निकालने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनानी पड़ती थी, लेकिन अब लोग इसे खुले तौर पर पार्किंग और ठेले लगाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

थाना परिसर में छोटे वाहन, पिकअप और ठेले खड़े किए जा रहे हैं, जिससे परिसर की सुरक्षा और व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यह भवन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया था और भूमि भी उनकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द सुधार नहीं किया गया तो यह ऐतिहासिक और प्रशासनिक महत्व का स्थल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।