Barwani News: मगरमच्छ को पकड़ने तालाब में लगाया 6 घंटे जाल
Barwani News: पिछले दिनों बड़गांव क्षेत्र के मौसमी तालाब में एक मगरमच्छ आने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से ग्रामीणों को रोजाना मगरमच्छ बैठा हुआ दिखा दे रहा था। इस पर वन विभाग का अमला उसे पकड़ने के लिए शुक्रवार को पहुंचा। करीब छह घंटे तक तालाब में जाल लेकर मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। इससे टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।मौसमी तालाब में इंदिरा सागर का पानी छोड़ा जाता हैं। नहर खुलते ही तालाब लबालब हो जाता है।
नहर के माध्यम से बहकर दो से तीन साल का मगरमच्छ तालाब में आ गया होगा।आसपास रहवासी ग्रामीण व तालाब से सटे खेत वालों में मगरमच्छ का डर बना हुआ है, जो उन पर या पशुओं पर हमला न कर दे। मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के लिए शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे वन विभाग का अमला तालाब में पहुंचा। डीएफओ आशीष बंसोड, एसडीओ बीएल मुवेल व रेंजर गुलाबसिंह बरड़े के दिशा निर्देश पर वनकर्मियों ने करीब 50 मीटर लंबा जाल रस्सों के माध्यम से तालाब में बिछाया।
सुबह से शाम तक उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ समय दिखने के बाद दोबारा गहरे पानी में चला गया जिससे उसे टीम नहीं पकड़ सकी। रेस्क्यू टीम में वनकर्मी गजेंद्र बामनिया, दीपक सोलंकी, सुरेंद्र राठौड़, अंकित शर्मा, राजेंद्र बामनिया, मुकेश सोलंकी सहित अन्य शामिल थे। डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए टीम गई थी लेकिन पानी अधिक गहरा होने व पानी में मगरमच्छ को पकड़ा मुश्किल रहता है। जिससे वह पकड़ में नहीं आया है। इसके लिए विशेष पिंजरा बनवाया जा रहा है, जो कल तक तैयार हो जाएगा। आज भी उसे पकड़ने के लिए दोबारा रेस्क्यू चलाया जाएगा।