Onion Rate Update: प्याज की बंपर आवक से मंडी हुई फुल 900 ट्रॉलियों की एंट्री के बाद गेट लगे
Onion Mandi Rate: रतलाम में प्याज की बंपर आवक से महू रोड स्थित प्याज एवं लहसुन मंडी रविवार शाम को ही फुल हो गई। 900 ट्रैक्टर-ट्रॉली की एंट्री के बाद मंडी के गेट लगा दिए गए। मंडी के बाहर जाम न लगे, इसलिए मंडी प्रशासन ने जो भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आईं उन्हें टोकन देकर सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी भेजा। सोमवार को नीलामी के बाद मंडी परिसर खाली होने पर इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को एंट्री दी जाएगी ताकि नीलामी हो सके।
रविवार की छुट्टी के बाद आज से फिर मंडी खुलेगी। सुबह से ही प्याज की ट्रॉलियां आना शुरू हो गई थीं। शाम तक यह स्थिति बनी कि मंडी हाउसफुल होने से गेट लगाना पड़ा। इसके बाद जो भी वाहन आए, उन्हें टोकन जारी कर सब्जी मंडी में भेजकर व्यवस्थित खड़ा करवाया गया।
किसानों की सुविधा को देखते हुए जारी की टोकन
मंडी सचिव लक्ष्मी भंवर ने बताया कि प्याज की आवक ज्यादा होने और किसानों को असुविधा न हो, इसके लिए सब्जी मंडी में ट्रॉलियों को खड़ा करवाया गया है। इन्हें टोकन जारी किए गए हैं। सोमवार को नंबरों के आधार पर वाहनों को एंट्री दी जाएगी।
980 रुपए प्रति क्विंटल बिका प्याज थोक
मंडी में प्याज की आवक 30 हजार कट्टे की है और यह 400 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। प्याज के भाव में लगातार हो रही गिरावट से किसानों के चेहरों पर भी परेशानी देखी जा रही है।
इसलिए प्याज की बंपर आवक
मंडी के प्रमुख व्यापारी निलेश बाफना ने बताया कि प्याज की बंपर आवक की मुख्य वजह दिसंबर के आखिर में प्याज की नई फसल आना शुरू होना है। वहीं मंडी में अभी जो प्याज आ रहा है, उसका उत्पादन मई में हुआ था। अच्छे भाव के चलते किसानों ने प्याज का स्टॉक किया था। चूंकि पांच महीने हो गए हैं, इससे अब यह अंकुरित होना शुरू हो गया है। इसलिए किसान इसे निकाल रहे हैं, जिससे प्याज की बंपर आवक हो रही है।