MP सरकार का बड़ा फैसला, आप किसानों से गाय का दूध खरीदेगा मोहन सरकार, पशुपालकों को मिलेगा फायदा
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा पशुपालकों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। राज्य सरकार अब किसानों से गाय का दूध भी खरीदेगी। मोहन सरकार का लक्ष्य है कि 2028 तक मध्य प्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाया जाए। पहले केवल भैंस का दूध डेयरी सेक्टर से खरीदा जा रहा था लेकिन अब गाय का दूध भी खरीदा जाएगा और दूध की कीमत से अधिक तय की जाएगी ताकि किसान और पशुपालक को लाभ मिल सके।
किसानों के लिए 10 लाख तक की प्रोत्साहन राशि
इस योजना के तहत, सरकार ने गाय खरीदने और डेयरी उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को 10 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। यह आर्थिक सहायता किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दी जाएगी। यह योजना न केवल पशुपालकों के लिए लाभकारी है, बल्कि राज्य के डेयरी सेक्टर को भी नई दिशा प्रदान करेगी।
गौशाला यूनिट की स्थापना
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश में गौशाला यूनिट स्थापित की जाएगी। इन यूनिट्स में 25 गायों और 42 लाख रुपए तक की लागत का प्रबंध होगा। इससे पशुपालकों को डेयरी से जुड़े उत्पाद आसानी से उपलब्ध होंगे और दूध उत्पादन को और अधिक संगठित किया जाएगा।
रतलाम से हुई शुरुआत
रतलाम जिले के कुंडाल गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस योजना का शिलान्यास किया। यह क्षेत्र पहले से ही दूध उत्पादन में अग्रणी माना जाता है। सरकार का लक्ष्य है कि जल्द ही इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाए, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिले और साथ ही राज्य की आय में भी वृद्धि हो।