163 करोड़ की लागत से बदलेगी काल भैरव मंदिर की सूरत, यहां एप्रोच रोड और एलिवेटेड ब्रिज का भी होगा निर्माण
Sinhsth 2018 : सिंहस्थ 2028 तैयारियों के तहत उज्जैन स्थित कालभैरव मंदिर के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के उन्नयन की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस काम को पूरा करने में 163 करोड रुपए का बजट आएगा वही मंदिर के आगे पहुंचाने के लिए नई एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा और श्रद्धालुओं के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तीन पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा और एक धर्मशाला भी बनाया जाएगा।
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राज्य में होने वाले सिंहस्थ के आयोजन में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने गुरुवार को सिंहस्थ तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सिंहस्थ आध्यात्मिक सिटी, कालभैरव मंदिर परिसर, और दो प्रमुख एलिवेटेड ब्रिज परियोजनाओं की कार्ययोजना प्रस्तुत की। इनमें निकास चौराहे से इंदौर गेट और मकोडियाआम से नीलगंगा तक एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण भी शामिल है। इन प्रोजेक्ट्स को मुख्य सचिव की बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया है।
मंदिर में किए जाएंगे यह कार्य
पौधरोपण: मंदिर प्रांगण में पौधरोपण किया जाएगा ताकि गर्मी के दौरान फर्श अधिक गर्म न हो और श्रद्धालुओं को राहत मिले।
साइकिल पाथवे और पैदल मार्ग: नदी से जुड़ाव को बढ़ाने के लिए साइकिल पाथवे और पैदल मार्ग बनाए जाएंगे।
गुणवत्ता की जांच: सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार किए जाएं। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा।
कार्य की निगरानी
संजय दुबे ने निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी कंसल्टेंट पर निर्भर न रहे और कार्य की प्रगति और गुणवत्ता पर व्यक्तिगत ध्यान दें। आगामी निरीक्षण के दौरान *चलित लैब* के माध्यम से कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। इसके अलावा, सीवरेज और पेयजल प्रदाय कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।