{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 मात्र 1 घंटे में पूरा होगा इंदौर से भोपाल का सफर, CM मोहन यादव ने कर ली तैयारी, जल्द जारी होगा टेंडर

 

 MP News: मध्य प्रदेश में इंदौर भोपाल के बीच जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है। आपको बता दे कि इस सेवा को  AICTSL की योजना के अंतर्गत शुरू किया जाएगा। आपको बता दे की ओला और उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवा संचालित करने वाली पांच एजेंसियों ने यहां हवाई सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई है।

 

 कई एजेंटीयों ने सब्सिडी की मांग की है। आमतौर पर इंदौर और भोपाल के बीच लोक परिवहन की अच्छी सेवाएं हैं लेकिन सरकार हेलीकॉप्टर भी शुरू करना चाहती है। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से मात्र 1 घंटे में भोपाल से इंदौर की दूरी तय हो जाएगी। इसके लिए कई कंपनियों को आमंत्रित भी किया गया है।

 

 हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से बढ़ेगा टूरिज्म

CEO दिव्यांग सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में सरकार के साथ मिलकर टूरिस्ट के लिए हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाली कंपनी के साथ ही ओला और तीन अन्य कंपनियों ने इंदौर से भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई है। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही साथ बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

 अलग-अलग प्रदेश की सेवाओं के बारे में प्रतिनिधियों ने जानकारी दिया कि सरकार हवाई सेवा के लिए कंपनी को बजट भी उपलब्ध कराती है। प्रति यात्री के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए दो तरह के हेलीकॉप्टर उपलब्ध हो सकते हैं। एक की कीमत 75 करोड़ और दूसरे की कीमत 40 करोड़ के आसपास होगी हालांकि उनकी सेवाएं केवल दिन के समय में ही मिलेगी।

 यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए भी विशेष प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि यात्रियों के सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर का किराया भी बजट में रहेगा ताकि लोग हेलीकॉप्टर का फायदा ले सके।