{"vars":{"id": "115716:4925"}}

यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मप्र के मेट्रो स्टेशन और इन स्टेशनों पर तैनात होंगे स्पेशल आर्म्ड फोर्स

 

 MP News: मेट्रो स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन तक के प्रोटेक्शन की जिम्मेदारी अब स्पेशल आर्म्ड फोर्स के हाथों में यानी कि एसएएफ के हाथों में दी जाएगी। इसके लिए विशेष कंपनी गठित करने का प्रस्ताव की गई है। सरकार के द्वारा इसकी तैयारी अभी शुरू कर दी गई है।

 इससे इंदौर भोपाल के यात्रियों और स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ जाएगी क्योंकि अब यात्रियों की और स्टेशनों की सुरक्षा स्पेशल आर्म्ड फोर्स के द्वारा की जाएगी।

  इसमें 40 से 45 साल के निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के SAF अधिकारियों और जवानों को रखा जाएगा। इसके लिए रिटायर्ड आर्मी मैन और सुरक्षा के लिए युवकों को मिलाकर एक व्यवस्था बनी हुई है। जब तक कोई कंपनी गठित नहीं होती तब तक ऐसे ही व्यवस्था मौजूद रहेगी।

CMRS निरीक्षण की तैयारी शुरू

 इस समय भोपाल में मेट्रो रेल प्रबंधन से जुड़े तमाम अफसर इंजीनियर कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की जांच की तैयारी में लगे हुए हैं। एम्स से अलकापुरी और डीआरएम मेट्रो स्टेशन पर काफी कम अभी भी बाकी है लेकिन उम्मीद है कि सितंबर तक यह काम पूरी हो जाए क्योंकि अक्टूबर में मेट्रो के उद्घाटन की तैयारी की जा रही है।

 मध्य प्रदेश में मेट्रो का विस्तार भी किया जाएगा। सामने यह जानकारी के अनुसार मुख्य पर्यटन स्थल के साथ-साथ राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ने के लिए भी मेट्रो चलाई जाएगी। इसके लिए नई थर्मल प्लांट की स्थापना की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जा सके।

अक्टूबर में हो सकता है मेट्रो का उद्घाटन

सामने आए जानकारी के अनुसार अक्टूबर के महीने में मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भोपाल मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा इससे सफर काफी आसान हो जाएगा। एक तरफ जहां मेट्रो के उद्घाटन की बात की जा रही है वहीं दूसरी तरफ अभी तक काम काफी बाकी है इसलिए ऐसा लगता है कि मेट्रो का उद्घाटन अक्टूबर में भी टल जाए।