{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कम समय में तय होगी MP से महाराष्ट्र की दूरी,  2500 करोड़ की लागत से बनेगी नई फोरलेन सड़क, इन जिलों की चमकेगी तकदीर

 
fourlane road construction: मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए सावनेर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। जबलपुर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2500 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 150 किलोमीटर फोरलेन सड़क की घोषणा भी कर दी है।
 6 महीने बाद शुरू होगा इस सड़क का निर्माण कार्य 
 सामने जानकारी के अनुसार इस फोर लाइन सड़क का निर्माण कार्य अगले 6 महीने के बाद शुरू हो जाएगा। फोरलेन सड़क की घोषणा होने के बाद सांसद कार्यालय में भाजपा के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाया है।
छिंदवाड़ा के सांसद ने रखी थी मांग
सांसद बंटी साहू (MP Bunty Sahu) ने कुछ दिन पूर्व ही मानसून सत्र के दौरान दिल्ली प्रवास में रहते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। आपको बता दे कि शिवानी से छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा से सावनेर तक फोरलेन सड़क निर्माण की संभावना को देखते हुए टूर एंड सड़क को फोरलेन में बदलने की मांग की जा रही थी। इससे कई जिलों के जमीन के रेट में भी बंपर उछाल देखने को मिलेगी।
2 घंटे में तय होगा सफर, छिंदवाड़ा का होगा विकास
जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने इसका उल्लेख करते हुए कहा कि जहां छिंदवाड़ा से नागपुर का सफर 2 घंटे में तय हो सकेगा और दुर्घटनाएं भी कम होगी। फोरलेन बन जाने से छिंदवाड़ा और सौंसर में नए उ‌द्योग खुलने की संभावनाएं भी बढ़ जाएगी। जिससे दोनों जिलों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। छिंदवाड़ा जिला महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है।
सिवनी से छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा से सावनेर तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो जाने से जहां जिले के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी वहीं छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के विकास को गति भी मिलेगी। अभी छिंदवाड़ा से नागपुर तक जाने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है जो कि फोरलेन बन जाने से यह घटकर 2 घंटे रह जाएगा।