मात्र 1 घंटे में तय हो जाएगी इंदौर से उज्जैन की दूरी, जल्द शुरू होगा 50km लंबे हाई स्पीड फोरलेन का निर्माण
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से उज्जैन की दूरी अब मात्र 1 घंटे में तय हो जाएगी। जल्द ही इंदौर से उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर को जोड़ने के लिए 50 किलोमीटर लंबे हाई स्पीड फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसके लिए 228 हेक्टयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।सिंहस्थ 2028 को देखते हुए इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है।
पितृ पर्वत से जुड़ेगा चिंतामन गणेश मंदिर
आपको बता दे की इंदौर के पितृ पर्वत से चिंतामन गणेश मंदिर को जोड़ा जाएगा। फिलहाल दोनों की दूरी 50 किलोमीटर तक है लेकिन इस हाई स्पीड फोरलेन के बनने से सिक्स लेन के अलावा इंदौर उज्जैन के बीच एक और वैकल्पिक रास्ता तैयार हो जाएगा। पितृ पर्वत से चिंतामन गणेश मंदिर की दूरी बेहद कम समय में तय हो जाएगी।
हाई स्पीड फोरलेन बनाने के लिए इंदौर जिले के 19 गांव और उज्जैन जिले के 6 गांव से लगभग 228 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। धारा 11 के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और डीपीआर भी तैयार हो गई है।
हाई स्पीड फोरलेन बनने के बाद इंदौर से उज्जैन की कनेक्टिविटी काफी अच्छी हो जाएगी और मात्र 1 घंटे में इंदौर से उज्जैन की दूरी तय कर ली जाएगी। इस फोरले60 मीटर चौड़ी होगी सड़क
इस फोरलने की कुल लंबाई 50 किलोमीटर और चौड़ाई 60 मीटर होगी। इस फोरलेन के जरिए चंद्रावतीगंज, अजनोद, खजुरिया और हातोद जैसे क्षेत्रों को सीधा फायदा मिलेगा।न के बनने से लोगों को काफी राहत मिलने वाला है।
जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस फोरलेन का निर्माण कार्य जितना जल्दी पूरा होगा उतना ही अच्छा होगा क्योंकि सिंहस्थ के लिए यह वैकल्पिक रास्ता है। इसकी वजह से सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी और कम समय में दूरी तय होगी।