{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में टौरी मिडिल स्कूल का जर्जर भवन

 

Damoh News: दमोह के टौरी मिडिल स्कूल परिसर में पुराने स्कूल भवन की हालत चिंताजनक है। बारिश के दौरान इसकी एक दीवार गिर चुकी है, जबकि तीन अन्य दीवारें झुकी हुई हैं और कभी भी गिर सकती हैं। इसके बावजूद इसे अभी तक गिराया नहीं गया।

स्कूल में मिड-डे मील और खेलकूद के दौरान 140 से अधिक बच्चे इस भवन के पास रहते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। बीएलओ गनपत अहिरवार ने बताया कि कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर भवन गिराने की अनुमति मांगी गई, लेकिन अब तक कोई अनुमति नहीं मिली है। बिना अनुमति के भवन को गिराना संभव नहीं है।

एक अभिभावक ने बताया कि सरकारी स्कूल की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों की सुरक्षा पर लगातार खतरा है। प्रशासन की देरी के कारण यह खतरनाक भवन कई सालों से खड़ा है, और इस पर जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है।