{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mp news : प्रधानमंत्री आवास योजना : नवंबर तक आवास के निर्माण पूरा होना जरूरी, नहीं तो होगी कार्रवाई

 

प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी

घटक 1.0 के आवासों का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूर्ण किया जाना आवश्यक है। आवास योजना कार्यपालन यंत्री पीसी यादव ने बताया योजनांतर्गत 11,568 आवास स्वीकृत किए हैं, जिनमें से 11,021 आवास पूरे बन चुके हैं। 547 आवास निर्माणाधीन हैं, जिनमें से भी 22 आवास नींव स्तर पर हैं, 21 आवास लिटेन स्तर पर, 164 छत स्तर पर और 338 आवास पूर्ण स्तर पर शेष हैं। सभी आवेदकों को नवंबर 2025 तक आवास पूरा करना होगा। नवंबर में योजना समाप्त हो जाएगी। ऐसे वे लोग जिनके आवासों का निर्माण पूरा नहीं होगा, उनके अपूर्ण आवासों को सरेंडर किया जाएगा और शासन द्वारा प्रदान की गई राशि आवेदकों से वसूली योग्य होगी।