Outer Ring Road: मप्र के सबसे लंबे आउट रिंग रोड का निर्माणकार्य हुआ तेज,114 किमी लंबा यह रोड बनेगा अर्थव्यवस्था का आधार
New Highway MP: मध्य प्रदेश राज्य में बनाए जा रहे सबसे लंबे आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी पर है। बता दें कि जबलपुर में राज्य की सबसे लंबी आउटर रिंग रोड का निर्माण तेजी से जारी है। 3,500 से 3,600 करोड़ की लागत से तैयार हो रही 114 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को पांच चरणों में पूरा किया जा रहा है। आउटर रिंग रोड को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह शहर के चारों ओर एक सुरक्षित और सुचारू यातायात घेरा तैयार करेगी।
इसका मार्ग बरेला-मानेगांव-शाहपुरा-भटौनी-कुशनेर-अमझर-बरेला होगा, जो शहर के भीतर आने-जाने वाले वाहनों को सीधे बाहरी क्षेत्रों में मोड़ देगा। चार लेन में विकसित हो रही इस सड़क में आधुनिक यातायात सुविधाएं शामिल होंगी। इस रिंग रोड में 15 प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदु होंगे, ताकि विभिन्न क्षेत्रों से आने-जाने में कोई बाधा न हो। इसे स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक महत्वपूर्ण विकास स्तंभ माना जा रहा है।
रोजगार के खुलेंगे नए अवसर
जबलपुर में बनाया जा रहा प्रदेश का सबसे लंबा आउटर रिंग रोड अर्थव्यवस्था को मजबूती तो प्रदान करेगा ही करेगा साथ ही साथ प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। इस रिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद एक तरफ जहां कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी वहीं आसपास लगती क्षेत्रों में प्रॉपर्टी के दाम भी आसमान छूने लगेंगे। यह आउटर रिंग रोड जबलपुर के किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत करेगा। इस रिंग रोड के निर्माण पर सरकार हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है।