{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नावरा-बड़ीखेड़ा मार्ग का हाल बदतर, किसानों और ग्रामीणों को परेशानी

 

Burhanpur News: नावरा से बड़ीखेड़ा तक का मार्ग इन दिनों ग्रामीणों और किसानों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई यह सड़क अब जगह-जगह गड्ढों से भरी हुई है। ग्रामीण और किसान इस मार्ग से आवागमन करने और अपनी उपज बाजार तक पहुँचाने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि रोड लंबे समय से खराब है और कई बार सुधार की मांग की गई, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। क्षेत्र में अधिकांश किसानों की केला और अन्य फसलें पक चुकी हैं, लेकिन खराब सड़क की वजह से उन्हें अपनी उपज शहर तक ले जाने में दिक्कतें आ रही हैं। वाहन चालक खराब मार्ग के कारण अपने वाहन नहीं निकाल रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नावरा-बड़ीखेड़ा मार्ग के ठेकेदार को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। अब चार-पांच खतरनाक हिस्सों के लिए नए टेंडर प्रस्तावित हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से यह सड़क बनी है, तब से मॉनिटरिंग और पैचवर्क में लापरवाही रही है। अफसर बुरहानपुर में बैठे होने के कारण निर्माण स्थल पर निगरानी नहीं हो पा रही। इस वजह से ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं।

ग्रामीण और किसान उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी और सड़क की मरम्मत हो जाएगी, ताकि आवागमन और कृषि उपज की ढुलाई में आसानी हो।