तीन साल पुरानी सड़क की बदतर हालत ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानियाँ
Burhanpur News: धुलकोट से धोंड तक 6.5 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत गंभीर रूप से खराब हो गई है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अक्टूबर 2022 में 74.08 लाख रुपए की लागत से बनाई गई थी। निर्माण के केवल तीन साल में ही डामर उखड़ गया है और सड़क पर गड्ढे पड़ गए हैं। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में आवाजाही मुश्किल हो गई है और रोजाना स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं, शिक्षक, किसान और अन्य लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद जिम्मेदार विभाग और निर्माण एजेंसी द्वारा नियमित निगरानी और मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के बाद पांच साल तक रखरखाव की गारंटी होती है। बावजूद इसके सड़क की स्थिति सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि अन्य विकास कार्य शासन द्वारा जनता के हित में किए जाते हैं, लेकिन उनकी निरंतर मॉनिटरिंग नहीं की जाती। यही कारण है कि सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई और ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस सड़क के खराब होने से केवल वाहनों को ही नुकसान नहीं हो रहा, बल्कि समय की भी बर्बादी हो रही है और कई बार हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार विभाग जल्द सड़क की रिपेयरिंग करवाए, ताकि आवाजाही सुचारू रूप से हो सके और क्षेत्र में सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।