{"vars":{"id": "115716:4925"}}

एम्बुलेंस का रास्ता बंद, गर्भवती को पैदल चलना पड़ा; कीचड़ में हुआ प्रसव

 

Bina News: बीना के इटावा क्षेत्र के नट मोहल्ला में सड़क न होने से लोगों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां हालात इतने खराब हैं कि मंगलवार को प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों को रेलवे ट्रैक और कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ा। इसी दौरान महिला का प्रसव रास्ते में ही हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से मां और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया।

नट मोहल्ला निवासी मज़र अली ने बताया कि उनकी पत्नी तस्लीम को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। एम्बुलेंस कॉल की, लेकिन सड़क न होने के कारण वाहन मोहल्ले तक नहीं पहुंच सका। मजबूरी में परिजन महिला को रेलवे लाइन पर पैदल लेकर चले। करीब सौ मीटर पैदल चलने और कीचड़ से गुजरते समय रास्ते में ही प्रसव हो गया। आसपास की महिलाएं तुरंत मदद के लिए पहुंचीं और परदे का इंतज़ाम कर नवजात को सुरक्षित जन्म दिलाया। बाद में लोगों ने ऑटो की मदद से जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मोहल्ले में बारिश के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। कोई भी वाहन यहां तक नहीं आ पाता। लोग रेलवे ट्रैक और कीचड़ के सहारे आवाजाही करने को मजबूर हैं। अंतिम संस्कार या किसी आपात स्थिति में भी बड़ी दिक्कतें आती हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक यहां सड़क नहीं बन पाई है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।