{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Guna News: प्रशाशन ने जपत किए गए 2700 कंडम हथियारों पर चलाया बुलडोजर

 

Guna News: गुना जिले में वर्षों से अनुपयोगी स्थिति में रखे करीब 2700 कंडम शस्त्रों का विधिवत नष्टीकरण रविवार को पुलिस लाइन परिसर में किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में की गई, जब निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि रक्षित निरीक्षक कार्यालय की आर्म्स शाखा में 1961 से 2008 तक के पुराने शस्त्र अनुपयोगी स्थिति में वर्षों से बिना नष्टीकरण के रखे हैं।

एसपी के निर्देश पर रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय ने सूबेदार मोनिका जैन, जैन, आर्म्स शाखा प्रभारी उप निरीक्षक कल्याण सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा सहित अपनी टीम के साथ शस्त्रों की वर्षवार सूची तैयार की और विनष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाया। इस सूची और प्रस्ताव को कलेक्टर के पास भेजा गया, जिस पर डीएम किशोर कन्याल ने विधिवत टीम गठित की।

रविवार को एडीएम अखिलेश कुमार जैन, एएसपी मानसिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय व उनकी टीम की मौजूदगी में नष्ट किया गया।गड्डा खोदकर जमीन में दबाया शस्त्रों को बुलडोजर से नष्ट किया गया और नियमानुसार गड्डा खोदकर जमीन में दबाया गया। यह पहल वर्षों से लंबित एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया को पूर्णता देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे शस्त्र शाखा में स्थान इन कंडम हथियारों को हटाए जाने के बाद स्थान उपलब्ध होगी।