{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आधार केंद्रों में तकनीकी खराबी से लोगों को परेशानी, काम रुके

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के आधार केंद्रों में तकनीकी समस्याओं के चलते पिछले कुछ दिनों से आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने का काम ठप पड़ा है। शहर के जनपद कार्यालय में संचालित केंद्र का लैपटॉप बारिश के पानी में खराब हो गया है, जबकि छत्रसाल चौराहा स्थित डाकघर केंद्र में इंटरनेट लाइन खराब होने से डाटा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है।

बारिश के बाद जनपद कार्यालय के कमरे में पानी भरने से लैपटॉप सहित कई उपकरण प्रभावित हुए। लैपटॉप अभी तक ठीक नहीं हो पाया है, जिसके कारण लोग आधार कार्ड से जुड़े कार्य कराने आकर निराश लौट रहे हैं। डाकघर केंद्र में उपकरण सही हैं, लेकिन नेटवर्क लाइन बंद होने के कारण तीन दिनों से वहां कोई काम नहीं हो सका।

लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हतना गांव के रोहित अहिरवार सोमवार को आधार अपडेट कराने डाकघर पहुंचे थे, लेकिन नेटवर्क की समस्या के चलते उन्हें काम नहीं हो सका। तीन घंटे इंतजार के बाद उन्हें लौटना पड़ा। इसी दिन लवकुशनगर के सात्विक पाल अपने पिता के साथ जनपद कार्यालय में आधार अपडेट कराने पहुंचे, लेकिन लैपटॉप खराब होने से काम नहीं हो पाया।

निशा अहिरवार भी अपने आधार में जन्मतिथि सुधार के लिए पहुंची थीं, लेकिन उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा। ई-गवर्नेन्स प्रबंधन ने कहा है कि लैपटॉप सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि डाकघर केंद्र पर कामकाज डाक विभाग के अंतर्गत आता है, इसलिए उसकी स्थिति डाक अधीक्षक ही स्पष्ट कर सकते हैं।