{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पोर्टल पर ई-अटेंडेंस लगाने पर ही शिक्षकों को मिलेगा वेतन

 

कलेक्टर तुम सिंह ने शिक्षा विभाग के ई-अटेंडेंस पोर्टल की समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि ज्यादातर शिक्षन द्वारा ई-अटेंडेंस नहीं लगाई ना की है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ई-अटेंडेंस लगाने पर ही शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा। ई-अटेंडेंस नहीं लगाने पर उस दिन का वेतन नहीं मिलेगा।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकसी को निर्देश दिए कि ई-अटेंडेंस नहीं लाने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करें। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण करें और शिक्षकों की उपस्थित की की जांच जांच करें। कलेक्टर सिंह ने हायर एजुकेशन के सार्थक पोर्टल की समीक्षा भी की।

जिसमें पाया कि महाविद्यालयों में कई प्रोफेसरों द्वारा सार्थक पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही है। कलेक्टर सिंह ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में महाविद्यालयों का निरीक्षण करें और प्रोफेसरों की उपस्थित की जांच करें।