सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, कार पीछे से टकराई; चार अन्य घायल, फरार वाहन की तलाश जारी
Tikamgarh News: टीकमगढ़ के पास रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक वरिष्ठ शिक्षिका की जान चली गई और चार अन्य महिलाएं घायल हो गयीं। घटना उस समय घटी जब एक तेज रफ्तार कार ने अचानक बीच सड़क पर रोकी गयी टैक्सी के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैक्सी सड़क किनारे करीब पाँच फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गयी। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई।
घायल शिक्षिका सुनीता जड़िया (61) को गंभीर चोटों के साथ जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुनीता दीर्घकालिक शिक्षा सेवक रहीं और हाल ही में उन्हें उच्च पद पर पदस्थापना मिली थी; उनकी सेवानिवृत्ति कुछ माह ही शेष थी। टैक्सी में सवार अन्य चार महिलाएं भी घायल हुईं—पूजा मिश्रा, रितु मिश्रा, नीलमा श्रीवास्तव और वंशिका श्रीवास्तव—जिनमें से पूजा मिश्रा के हाथ में फ्रैक्चर है। पूजा के साथ तब एक बच्ची भी थी जो बाल-बाल बच गयी; बच्चे को मामूली चोटें आईं जिनका उपचार किया गया। बची हुई अन्य...
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब शिक्षिकाएं स्कूल पहुंच रही थीं और टैक्सी स्कूल के पास नहीं रुकी। इससे नाराज होकर चालक ने आगे जाकर बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगाया, उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मारी और घटना स्थल से भाग गया। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर बतायी जा रही है; वह घटनास्थल से गुजरकर मुख्य मार्ग की ओर भाग निकला। पुलिस इस वाहन की सक्रियता से तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन व आसपास के गौण कैमरों से जांच कर आ...
स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ ने हादसे के बाद सड़क पर इंजन चालकों की तेज रफ्तार पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रमुख मार्गों पर नियंत्रण व यातायात प्रबंधन सुधारने की आवश्यकता है, खासतौर पर सुबह के व्यस्त समय में जब स्कूलों के विद्यार्थी और कर्मचारी आवाजाही में होते हैं। कई लोगों ने प्रस्ताव रखा कि स्कूल जलसे और प्रमुख चौक-चौराहों पर गति अवरोधक व संकेतक लगाए जाएँ और ड्राइवरों के लिए सख्त नियम लागू किए जाएँ।
पुलिस ने मौके का मुआयना किया और वाहन के टुकड़े व साक्ष्य कब्जे में लिए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है। स्थानीय प्रशासन ने आवागमन के दौरान सतर्कता बरतने तथा आपातकालीन तैनाती मजबूत करने का आश्वासन दिया। परिवार और समस्त विद्यालय समुदाय हादसे से स्तब्ध हैं और अब वे न्याय व सुरक्षा मांग रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से भी किसी भी जानकारी के लिए सहयोग मांगा।