{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पहाड़ियों से घिरा दरेंठा, जहां 90% लोग हैं शिक्षित

 

Chhatarpur News: निवाड़ी से 30 किमी दूर बसा दरेंठा गांव चारों ओर पहाड़ियों से घिरा है। गांव की सुंदरता चंदेल कालीन तालाबों से और भी बढ़ जाती है, जिनमें सबसे बड़ा तालाब गांव के बीच स्थित है। बारिश में यहां की हरियाली और तालाब देखने लायक होते हैं।

गांव की एक पहाड़ी पर त्रिपुर घूमर माता का प्राचीन मंदिर है, जहां पहुंचने के लिए 201 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश से भी लोग आते हैं। गंगासागर तालाब किनारे शिव और हनुमान मंदिर भी हैं। दूसरी पहाड़ी पर काली माता का मंदिर है, जहां आदिवासी समाज आज भी पारंपरिक पूजा करता है।

दरेंठा की सबसे बड़ी खासियत इसकी शिक्षा दर है। गांव की 90% आबादी शिक्षित है और कई लोग सरकारी नौकरियों में हैं। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पानी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। कृषि और पशुपालन गांव की मुख्य आजीविका हैं। गेहूं, मूंगफली, उड़द और मूंग यहां के प्रमुख फसलें हैं।