जिले में अचानक हुई तेज बारिश, फसलों को मिली राहत
Burhanpur News: शनिवार शाम 4 बजे निंबोला में मौसम अचानक बदल गया और घने बादल छा गए। कुछ देर के लिए दिन में अंधेरा हो गया। इसके बाद लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों की उतावली, सुखी और दूधमली नदियों में पानी बहने लगा।
तेज बारिश के कारण इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर पानी बह निकला। साप्ताहिक हाट बाजार में कुछ घंटे परेशानी हुई और दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि, किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई। उनके खेतों में फसल को पर्याप्त पानी मिला, जिससे उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।
किसानों ने बताया कि हाल के दिनों में मौसम की बेरुखी और कम बारिश के कारण फसलों को नुकसान का डर था। बारिश ने खेतों की नमी बढ़ाई और पौधों की सेहत सुधरी। स्थानीय लोग खुश हैं कि जल्द ही मौसम नियमित होने पर फसल की बढ़त बेहतर होगी।