{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस पीजी कॉलेज में पढ़ाई शुरू, आदर्श महाविद्यालय में 15 दिन बाद भी ताले बंद

 

MP News: म्प के झाबुआ जिले में जहां एक ओर पीजी कॉलेज में 1 जुलाई से पढ़ाई शुरू हो गई है, वहीं आदर्श महाविद्यालय में 15 दिन बीतने के बाद भी कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। विद्यार्थी रोज कॉलेज पहुंच रहे हैं, लेकिन कक्षा में ताले लटके होने के कारण बिना पढ़ाई के लौटना पड़ रहा है। न तो कक्षाएं संचालित हो रही हैं, न ही छात्रों को बताया जा रहा है कि पढ़ाई कब शुरू होगी।

आदर्श महाविद्यालय में सिर्फ एडमिशन टीम काम करती नजर आई। कई कक्ष बंद थे और अधिकांश प्राध्यापक अनुपस्थित थे। करीब 2300 विद्यार्थी इस कॉलेज में नामांकित हैं, लेकिन कोई कक्षा शुरू नहीं हुई। ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र किराया खर्च कर रोज आते हैं, लेकिन उन्हें निराशा मिल रही है।

वहीं पीजी कॉलेज में कक्षाएं नियमित रूप से चल रही हैं। एमएससी फाइनल की क्लास में प्रोफेसर पढ़ा रहे थे और छात्रों ने बताया कि जुलाई की शुरुआत से ही पढ़ाई शुरू हो चुकी है। पीजी कॉलेज में 1300 सीटों में से 829 पर एडमिशन हो चुके हैं। उधर, जिले के 7 शासकीय कॉलेजों में यूजी और पीजी को मिलाकर कुल 8730 सीटें हैं, जिनमें से अब तक 2903 पर ही प्रवेश हुआ है। खाली सीटों के लिए 16 से 31 जुलाई तक अतिरिक्त CLC राउंड चलेगा, जिसमें छात्र कॉलेज पहुंचकर सीधे प्रवेश ले सकेंगे।