{"vars":{"id": "115716:4925"}}

एंटी रैगिंग सप्ताह में छात्रों को दिलाई शपथ, होंगे जागरूकता कार्यक्रम

 

Chhatarpur News: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। मंगलवार को इसकी शुरुआत छात्र-छात्राओं को रैगिंग जैसी गतिविधियों से दूर रहने की शपथ दिलाकर हुई। इस दौरान सभी संकायों में प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को रैगिंग न करने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिज्ञा दिलाई।

कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्रों को डॉ. मुक्ता मिश्रा, जीव विज्ञान संकाय को डॉ. अमिता अरजरिया, वाणिज्य संकाय को डॉ. एसपी जैन और विज्ञान संकाय को डॉ. पीएल प्रजापति ने शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार की रैगिंग में शामिल न होने और उज्जवल भविष्य बनाने का संकल्प लिया।

आगामी दिनों में रैगिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. आनंद प्रताप यादव और डॉ. निकिता यादव के संयोजन में किया जाएगा। पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता चित्रकला विभाग के सहयोग से डॉ. अमिता अरजरिया के संयोजन में होगी। वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के छात्रों के लिए डॉ. एसपी जैन व्याख्यान देंगे।

इस सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखकर, शिक्षा और सकारात्मक माहौल को बढ़ावा देना है।