लुकवासा में छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
Shivpuri News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कृति एवं जल शक्ति मंत्रालय के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान के तहत लुकवासा में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बुधवार दोपहर 3 बजे हायर सेकंडरी स्कूल लुकवासा से शुरू हुई और पूरे ग्राम में होते हुए शाम 4:30 बजे स्कूल पर समाप्त हुई।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व स्कूल के प्राचार्य रामकृष्ण सिंह रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ हरीश ओझा, झा, मनोज इमले, मनोज श्रीवास, पीटीआई मनोज राठौर, इंद्रसेन धाकड़, गंगाराम जाटव, राजमल धाकड़, लोकेश बोवल और सियाराम प्रजापति सहित लगभग छह सैकड़ा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान छात्रों ने हाथों में तिरंगा थामे रखा और भारत माता की जय, हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता जैसे नारे लगाकर गांव को स्वच्छ और सुजल बनाने का संदेश दिया। पीटीआई मनोज राठौर ने स्वतंत्रता की भावना और स्वच्छता को जोड़ते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में देशभक्ति की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी की समझ बढ़ रही है।