{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्यप्रदेश के इस जिले में छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए मिलेंगे रुपये 

 

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत को डेढ़ माह बीत चुका है। इस बार सरकार ने फैसला किया है कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को यूनिफॉर्म कपड़े की जगह सीधे पैसे दिए जाएंगे। यूनिफॉर्म मिलने में हर साल देरी होती थी और कई बार कपड़े की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलती थीं।

इसी को देखते हुए इस बार हर छात्र के बैंक खाते में 600 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे वे अपनी सुविधा से यूनिफॉर्म खरीद सकें। जिले के 13 विकासखंडों में कुल 1 लाख 80 हजार 564 छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। पहले स्व-सहायता समूहों से कपड़े सिलवाए जाते थे,

जिसमें समय भी ज्यादा लगता था और कपड़ों की फिटिंग व क्वालिटी भी ठीक नहीं रहती थी।अब यूनिफॉर्म के साथ-साथ साइकिल वितरण का काम भी शुरू हो चुका है। सबसे ज्यादा लाभ सरदारपुर (29,003 छात्र), नालछा (19,309), और बाग (17,714) क्षेत्र के छात्रों को मिलेगा। यह व्यवस्था समय पर यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने में सहायक होगी।