{"vars":{"id": "115716:4925"}}

विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में पोषण और पर्यावरण पर दी संदेश

 

Burhanpur News: सातपायरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को “मिलेट्स: प्राचीन अनाज आधुनिक स्वास्थ्य के लिए” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में मिलेट्स के पोषण और पर्यावरणीय महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।

प्रत्येक हाउस से दो-दो प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने रंग-बिरंगे और सारगर्भित पोस्टर बनाकर अपनी कला और विचार प्रस्तुत किए। पोस्टरों में मिलेट्स के स्वास्थ्य लाभ, किसानों के लिए इसका महत्व और पर्यावरण संरक्षण में योगदान को आकर्षक ढंग से दिखाया गया।

कला शिक्षक अनुराग गौतम के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। प्राचार्य रत्नेश कुमार जायसवाल ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि मिलेट्स भविष्य का सुपरफूड है और इसे आहार में शामिल करना चाहिए।

प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ पोस्टर विद्यालय परिसर और छात्रावास के मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि अन्य विद्यार्थियों और स्टाफ में भी जागरूकता बढ़े। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों विकसित हुई।