{"vars":{"id": "115716:4925"}}

छात्राओं को मिली नई साइकिलें, चेहरों पर दिखी खुशी

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को साइकिल वितरित की गईं। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही छात्राओं को नई साइकिलें मिलीं, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। साइकिल मिलने से अब उन्हें स्कूल आने-जाने में आसानी होगी और पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव राजा ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है। छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। साइकिल वितरण के साथ ही स्कूटी, लेपटॉप, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि और मध्याह्न भोजन जैसी योजनाएं भी इसी दिशा में एक प्रयास हैं।

उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है और ऐसे प्रयासों से छात्राएं आत्मनिर्भर बनेंगी। स्कूल प्रबंधन और छात्राओं ने सरकार का आभार जताया और कहा कि यह सुविधा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।