{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्कूलों में छात्र पी रहे गंदा पानी, शिक्षकों के लिए अलग आरओ की व्यवस्था

 

Chhatarpur News: छतरपुर के तीन प्रमुख सरकारी स्कूल सांदीपनि, एक्सीलेंस स्कूल नंबर-1 और नंबर-2 में हजारों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन इन स्कूलों में छात्रों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं है। टंकियों की महीनों से सफाई नहीं हुई, जिससे उनमें गंदगी जमा हो गई है। वहीं दूसरी ओर, शिक्षकों के लिए आरओ की अलग सुविधा है, जिससे वे साफ पानी पी रहे हैं।

एक्सीलेंस स्कूल नंबर-2 में कक्षा 1 से 12वीं तक 1608 छात्र दो पालियों में पढ़ते हैं। स्कूल की छत पर रखी गई 6 प्लास्टिक की टंकियों की सफाई नहीं हो रही। इन्हीं टंकियों से छात्रों को पानी दिया जाता है। जबकि शिक्षकों के लिए रोज आरओ के जार मंगाए जाते हैं।

सांदीपनि स्कूल में 1488 छात्र हैं। छत पर 35 टंकियां और एक बड़ा संपवेल है, लेकिन पचेर घाट की पाइपलाइन टूटने से पानी की सप्लाई बंद है। जो थोड़ा बहुत पानी आता भी है, वह गंदा है। शिक्षकों के लिए यहां भी वाटर कूलर लगाए गए हैं।

एक्सीलेंस स्कूल नंबर-1 में 3715 छात्र हैं। छत पर 12 टंकियां हैं, लेकिन वहां तक सीढ़ी न होने के कारण सफाई नहीं हो पाई। इन टंकियों से जोड़ा गया आरओ भी खराब पड़ा है।गंदा पानी पीने से छात्रों को हैजा, टाइफाइड, पेचिश और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की सेहत के लिए स्वच्छ पानी जरूरी है, लेकिन स्कूलों में इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।