{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कुड्याला गांव में लागू हुआ सख्त शराबबंदी नियम, उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार

 

Chhatarpur News: कुड्याला ग्राम पंचायत ने शराब पीकर गांव में प्रवेश करने वालों और शराबियों का सहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त नियम लागू किया है। निर्णय के अनुसार, उल्लंघन करने वालों को 2 साल के लिए समाज से बहिष्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, गंगा स्नान करने, श्रीमद्भागवत कथा आयोजित करने और 11,000 रुपए जुर्माना भरने पर ही गांव में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

गांव में यह निर्णय सोमवार को सर्वसम्मति से लिया गया और पंचनामा तैयार कर कलेक्टर, एसपी, पलेरा थाना प्रभारी तथा तहसीलदार को भेजा गया। नशामुक्ति अभियान केवल सरकारी स्तर तक सीमित नहीं, बल्कि ग्रामीण स्वयं आगे आकर शराबबंदी सुनिश्चित कर रहे हैं।

पलेरा नगर ब्लॉक के मगई, किशनपुरा, दांतगोरा, सिमराखुर्द और कुड्याला गांव इस अभियान की मिसाल बन गए हैं। इन गांवों में दो से तीन हजार की आबादी वाले लोग पंचायत और चौपाल बैठकों में शराबबंदी का संकल्प ले चुके हैं। कुड्याला गांव में करीब 300 लोग इकट्ठा हुए और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर प्रवेश नहीं करेगा।

यदि कोई शराब पीकर आए या गाली-गलौज करेगा तो उस पर 11,000 रुपए का जुर्माना लगेगा। अवैध शराब बेचते पकड़े जाने पर भी यही दंड लागू होगा। इसके साथ ही, शराब पीकर गांव में प्रवेश करने वालों की सूचना देने वालों को 1,500 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

शराबबंदी के नियम को गांव के बुजुर्गों और युवाओं से लेकर बच्चों तक गंभीरता से निभा रहे हैं। उल्लंघन करने पर तुरंत जुर्माना लगाया जाता है। इस अभियान से प्रेरणा लेकर आसपास के अन्य गांव भी जल्द ही शराबबंदी लागू करने की योजना बना रहे हैं।