नगर में बढ़ा आवारा मवेशी और कुत्तों का आतंक, स्ट्रीट लाइटें बंद
Harda News: नवरात्रि जैसे पर्व पर नगर में सुरक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी निभानी चाहिए, लेकिन हालात चिंताजनक बने हुए हैं। नगर के अधिकांश वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति खराब है। कागजों पर नगर परिषद की कार्रवाई का दावा किया जाता है, लेकिन वास्तविकता बिल्कुल अलग दिखाई देती है।
इन दिनों नगर में आवारा मवेशियों और खुले में घूमते कुत्तों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। कई मार्गों और चौक-चौराहों पर मवेशियों के झुंड घूमते हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। वाहन चालक दुर्घटनाओं के जोखिम में हैं, बावजूद इसके नगर परिषद की प्रतिक्रिया कम नजर आती है।
सड़कों पर मवेशियों का गोबर और मूत्र जमा होने के कारण हालात और भी बिगड़े हैं। श्रद्धालुओं को नवरात्र के प्रथम दिन ही जल अर्पित करने जाते समय रास्ते में मवेशियों से जूझना पड़ा। वहीं, आवारा कुत्ते बाजार और दुकानों में गंदगी फैलाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। दुकानदारों को रोज चबूतरे धोने पड़ रहे हैं।
कुछ समय पहले नगर परिषद ने कुछ मवेशियों को पकड़कर गोशाला भिजवाया है और आवारा कुत्तों को पकड़े जाने का कार्य जारी है, लेकिन समस्या अभी भी विकराल रूप ले चुकी है। साथ ही कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें भी बंद हैं, जिससे रात के समय आवागमन और भी खतरनाक हो गया है।
नगर की यह अव्यवस्था न सिर्फ नागरिकों, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी चिंता का कारण बन गई है। पर्व और त्योहार के दौरान ऐसी लापरवाही प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अब समय है कि नगर परिषद और पशुपालक मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढें, ताकि नगरवासियों को सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।