{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु, गोशालाओं में नहीं किया गया शिफ्ट

 

Chhatarpur News: सटई नगर के मुख्य चौराहों, बस स्टैंड और गलियों में आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं और सड़कों पर बैठ जाते हैं, जिससे लोगों को रोजाना आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय सटई से बिजावर मुख्य मार्ग पर जानवरों का जमावड़ा रहता है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद और प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों और राहगीरों को सड़कों पर खड़े मवेशियों की वजह से दिक्कत होती है। कई बार ये पशु आपस में भिड़ जाते हैं जिससे लोगों को चोट लगने की आशंका बनी रहती है।

कलेक्टर द्वारा पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं कि सभी आवारा मवेशियों को नजदीकी गोशालाओं में शिफ्ट किया जाए, लेकिन अब तक कोई असर नहीं दिख रहा है। खासकर बारिश के मौसम में स्थिति और बिगड़ जाती है, क्योंकि कीचड़ भरी सड़कों पर जानवरों के जमावड़े से फिसलने का खतरा बढ़ जाता है।तहसील के पास, भभूतिया टीक चौराहा, और बस स्टैंड जैसे इलाकों में पशुओं की संख्या ज्यादा देखी जा रही है। लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।