{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अगले 100 घंटे मध्य प्रदेश में होगी तूफानी बारिश, IMD नें जारी किया अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट

 

MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मूसलधार बारिश का दौर शुरू हो चुका है।राजधानी भोपाल इंदौर गुना, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, मंडला, आगर-मालवा, शाजापुर, धार, उमरिया, रायसेन समेत कई जिलों में तूफानी बारिश हुई है। वही उज्जैन में तूफानी बारिश होने के वजह से शिप्रा नदी में तूफान आ चुका है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कई दिनों तक 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में होगी तूफानी बारिश

 मौसम वैज्ञानिकों की माने तो नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा  में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में भी चमक गरज के साथ तूफानी बारिश हो सकती है इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में तीन दिनों तक होगी बारिश

  मौसम विभाग की माने तो अभी मानसून शिवपुरी और दमोह से होते हुए लो प्रेशर एरिया में जा रहा है और उसके बाद वह बंगाल के खाड़ी में जाएगा जिसकी वजह से राज्य में 4 सितंबर से तूफानी बारिश शुरू होने वाली है।

पिछले 24 घंटों में कहां-कहां हुई बारिश


पिछले 24 घंटों के दौरान सिवनी, रतलाम, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, भोपाल, इंदौर, सागर, धार, उज्जैन, श्योपुर, खंडवा समेत कई जिलों में बारिश हुई।

 लगातार होने वाली बारिश की वजह से उज्जैन के छपरा नदी में बाढ़ आ चुका है वहीं कई जगहों पर पानी भर चुका है जिसकी वजह से लोगों को सफल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको कहीं यात्रा करना है तो एक बार मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा जारी अलर्ट को जरुर पढ़ लीजिए।