चोरी की बाइक की नीलामी, 92 हजार की राशि जमा
Sep 10, 2025, 21:20 IST
Burhanpur News: निंबोला थाना परिसर में करीब आठ साल पहले चोरी के मामलों में जब्त की गई छह मोटरसाइकिलों की नीलामी की गई। न्यायालय से वर्ष 2023 में नीलामी की अनुमति मिलने के बाद निर्धारित छह माह की अवधि में किसी भी व्यक्ति ने इन वाहनों पर दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी।
इसी आदेश के तहत मंगलवार को दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक नीलामी की कार्रवाई पूरी हुई। इस दौरान सभी छह बाइक कुल 92 हजार रुपए में नीलाम हुईं। प्राप्त राशि पुलिस मुख्यालय के खाते में जमा करा दी गई।
नीलामी प्रक्रिया में तहसीलदार, संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण भी मौके पर शामिल हुए। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।