{"vars":{"id": "115716:4925"}}

5 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम बारिश में बेहाल, रनिंग ट्रैक उखड़ने लगा, ग्राउंड में भरा पानी

 

Chhatarpur News: छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में करीब एक साल पहले पीडब्ल्यूडी ने 5 करोड़ की लागत से सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण कराया था। इसमें मॉर्निंग वॉक के लिए ट्रैक और खिलाड़ियों के लिए लाइटिंग की सुविधा भी दी गई थी। लेकिन पहली ही बारिश में निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

ग्राउंड की ठीक से लेवलिंग नहीं होने से बारिश का पानी मैदान और रनिंग ट्रैक पर भर गया है। ट्रैक की मेट पर पानी जमा होने से वह उखड़ने लगी है, वहीं मैदान कीचड़ से भर गया है।

स्थानीय खिलाड़ियों का कहना है कि पानी भरे मैदान में अभ्यास करना मुश्किल हो गया है। खिलाड़ी फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे चोट का खतरा बना हुआ है। फुटबॉल और ट्रैक के बाहरी हिस्सों में पानी निकासी की व्यवस्था भी नहीं की गई, जिससे पानी दिनों तक जमा रह रहा है।

निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों द्वारा समय पर निरीक्षण नहीं किया गया। ट्रैक की सटीक लंबाई-चौड़ाई का भी ध्यान नहीं रखा गया। पहले जहां रनिंग ट्रैक की लंबाई अंदर से 400 मीटर थी, वह अब घटकर 393 मीटर रह गई है। बाहर की ओर यह 453 से घटकर 440 मीटर हो गया है। फुटबॉल ग्राउंड की लंबाई 105 मीटर से घटकर 100 मीटर और चौड़ाई 68 से घटकर 62 मीटर रह गई है।

पीडब्ल्यूडी के ईआरएस शुक्ला का कहना है कि यह पहली बारिश है। पानी जहां भर रहा है, वहां सुधार कराया जाएगा और ग्राउंड में रोलिंग भी कराई जाएगी, ताकि मिट्टी धंसने की समस्या न रहे।