{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश के इस जिले में SP ने की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित केसों के तेजी से निपटारे की बनी रणनीति

 

MP News: मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में अपराधों की रोकथाम और लंबित मामलों के जल्द समाधान को लेकर बुधवार 31 जुलाई को पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश व्यास ने की।

बैठक में सभी थाना प्रभारियों, साइबर सेल, अपराध शाखा और अन्य इकाइयों के अधिकारियों ने भाग लिया। SP ने निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों में दर्ज लंबित मामलों की जानकारी अपडेट रखें और हर केस के कारण स्पष्ट कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर और संवेदनशील मामलों में जांच की रफ्तार बढ़ाई जाए और जरूरत हो तो वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाए।

तकनीकी संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल पर भी विशेष जोर दिया गया। SP ने कहा कि माइक्रो बीट सिस्टम और ई-साक्ष्य ऐप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। साइबर साक्ष्यों का विश्लेषण कर अपराधियों तक जल्दी पहुंचा जा सकता है।बैठक में जब्त वाहनों के रिकॉर्ड को अपडेट करने, और उन्हें तय प्रारूप में श्रेणियों के अनुसार दर्ज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, निगरानी बदमाशों और आदतन अपराधियों की सूची नियमित रूप से अपडेट करने और उन पर नजर रखने की बात कही गई। ऐसे अपराधियों के खिलाफ बाउंड ओवर जैसी कानूनी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।

लंबित वारंटों की तामिली को लेकर भी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। SP ने साफ कहा कि अगर न्यायिक प्रक्रिया में लापरवाही पाई गई तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

SP व्यास ने कहा कि तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग से अपराधों पर नियंत्रण और मामलों का गुणवत्तापूर्ण समाधान संभव है। उन्होंने कहा, “जनता में विश्वास और अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”