{"vars":{"id": "115716:4925"}}

किसान मंडी में 1135 वैरायटी का सोयाबीन 6350 प्रति क्विंटल रिकॉर्ड भाव में बिका

 

मंडी में  1135 वैरायटी का सोयाबीन 6350 रुपए प्रति क्विंटल नीलामी में बिका। हालांकि यह बीज खरीदी में गया लेकिन मंडी सीजन में सोयाबीन के यह रिकॉर्ड भाव माने गए हैं, जबकि 2172 सोयाबीन बीज वालों में 500 से 700 रुपए की कमी पर बिका और खरीदार भी इस पर बोली नीलाम में कम लगने लगे हैं। इधर, पहली बार 8 करोड़ से अधिक की सोयाबीन 50 रुपए महंगे भाव पर बिक गई। एक दिन पूर्व आई भारी गिरावट तेजी में बदल गई।

बताया कि कारोबार में अमेरिका से सोयाबीन आयात की खबर चलने से व्यापार पलट गया। चौतरफा सोयाबीन में गिरावट का दौर शुरू हो गया था। देर रात पड़ताल की तो पता लगा अभी आयात का कोई अनुबंध नहीं हुआ है। ऐसे में एक बार फिर सोयाबीन में तेजी की राह पकड़ ली है। सोयाबीन प्लांट ने भी 50 रुपए की भाव वृद्धि कर दी।

कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार नीमच लाइन के प्लांट ऑफर भाव 4750 और इंदौर लाइन 4650 के भाव बताए गए। किसान आगे भाव कमी की संभावना को देखकर भारी मात्रा में सोयाबीन बेचने आ गए। मंडी नीलाम में करीब 25,000 क्विंटल सोयाबीन की बिक्री हुई। बुधवार की नीलामी के लिए मंगलवार की 3 बजे बाद से ही किसान सोयाबीन की ट्रॉली लाकर नीलामी प्लेटफॉर्म पर कतार में लग गए। 4 बजे तक तो सोयाबीन की 100 ट्रॉलियां मंगलवार को ही आ गई। मंडी में रिकॉर्ड आवक होने से किसानों ने मंडी में तोल कांटों पर खास ध्यान देने की जरूरत बताई है।

मंडी प्रशासन के अधिकारी नए सिरे से मंडी आवक का फीडबैक लेने लगे हैं। खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार भी लगा रहे हैं। इधर, तेल बाजार में तेजी आ गई। विदेश में देर रात भाव वृद्धि होने पर लूज तेल 1 रुपए किलो और 15 किलो का सोयाबीन तेल का डिब्बा 10 रुपए बढ़कर 2120 रुपए हो गया।