{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बारिश से खेतों में भरा पानी, सड़ गई सोयाबीन और मूंगफली की फसल

 

Chhatarpur News: सटई तहसील के झमटुली, सलैया, चौका-कोडन, कटारा और पिपरिया गांवों में लगातार 15 दिनों से बारिश हो रही है। इससे खेतों में पानी भर गया है और जल निकासी न होने के कारण फसलें सड़ने लगी हैं। किसानों की सोयाबीन, मूंगफली और तिलहन की फसलें बर्बाद हो गई हैं।

किसानों ने बताया कि उन्होंने खाद और बीज के लिए कर्ज लिया था, लेकिन फसलें अंकुरित होने से पहले ही खराब हो गईं। खेतों से पानी नहीं निकलने के कारण लगातार नुकसान हो रहा है। किसान बेहद परेशान हैं और सरकार से मुआवज़े की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत और पैसे दोनों लगाए थे, लेकिन अब सब बर्बाद हो गया।

स्थानीय किसानों ने बताया कि यह नुकसान लाखों में है। अब उन्हें अगली फसल के लिए दोबारा निवेश करना होगा, जो फिलहाल मुश्किल लग रहा है। गांवों में कई जगहों पर खेत पूरी तरह पानी में डूबे हैं।