{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गरीब बच्चों के लिए समाजसेवी ने शुरू किया निशुल्क शिक्षा केंद्र

 

Chhatarpur News: छतरपुर में एक समाजसेवी ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा केंद्र शुरू किया है। यह शिक्षा केंद्र सटई रोड स्थित छुई खदान के पास संचालित किया जा रहा है और इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे पढ़ रहे हैं। वर्तमान में 18 बच्चे इस केंद्र में नियमित आते हैं।

समाजसेवी देवनारायण गुबरेले ने बताया कि उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां सुमित रानी के नाम से “महिला कल्याण समिति” के तहत यह शिक्षा केंद्र शुरू किया है। इसके पीछे उनकी प्रेरणा “एक पेड़ मां के नाम” पहल से मिली। शिक्षा केंद्र का संचालन वह अपने घर के एक कमरे में कर रहे हैं।

देवनारायण ने कहा कि इस क्षेत्र में अधिकतर परिवार मजदूरी पर निर्भर हैं और दिनभर काम करने के कारण उनके बच्चों को कोचिंग या प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई का मौका नहीं मिलता। इससे बच्चों का शिक्षा स्तर कमजोर हो जाता है। ऐसे हालातों को देखते हुए उन्होंने निशुल्क शिक्षा केंद्र शुरू किया है।

समाजसेवी प्रतिदिन दो घंटे बच्चों को पढ़ाते हैं और उनका उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि हर रिटायर्ड शिक्षक और सरकारी कर्मचारी को भी इस दिशा में योगदान देना चाहिए। भविष्य में बच्चों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे।

देवनारायण पहले भी लोगों को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां उपलब्ध कराते थे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उनका यह प्रयास बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उन्हें समाज में आगे बढ़ने का अवसर देने के उद्देश्य से किया गया है।