सोशल मीडिया विवाद पर 6 लोगों पर केस, एक गिरफ्तार
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और विवादित पोस्ट को लेकर पुलिस ने 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इनमें गजेंद्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि बाकी 5 आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, गजेंद्र सिंह ने कुशवाहा समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी, जिसकी शिकायत हरप्रसाद कुशवाहा ने दर्ज कराई। इसी मामले में गजेंद्र के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
दूसरी ओर, धर्मेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि पलेरा के हृदेश कुशवाहा से गजेंद्र का वीडियो को लेकर विवाद था। इसी रंजिश में अखिलेश कुशवाहा और 3-4 अन्य युवक 19 जुलाई की रात गांव पहुंचे, गजेंद्र से गाली-गलौज और मारपीट की। शोर सुनकर गांव के लोग आए तो हमलावर भाग गए और धमकी दे गए कि अगली बार जान से मार देंगे।पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है और सभी की तलाश जारी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्क है।