{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी ट्रॉली को टक्कर, सड़क हादसे में छह लोग घायल

 

Guna News: गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-46 पर ग्राम मोहितखेड़ा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए।

ट्रैक्टर अभिषेक मीना चला रहा था और उसमें उसके चाचा समेत कुछ लोग सवार थे। ट्रॉली में मोहन सिंह, गोविंद, शिवम और मोहित बैठे थे। जैसे ही ट्रॉली मोहितखेड़ा के आगे पहुंची, पीछे से आ रहे कंटेनर ने लापरवाही से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए।

अभिषेक को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य घायलों को भी इलाज के लिए बीनागंज अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।