{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तेज बारिश से मांदला में दुकान और पंडाल में पानी, स्टेट हाईवे पर लगा जाम

 

Harda News: मांदला और आसपास के गांवों में सोमवार को करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे कई दुकान और पंडालों में पानी घुस गया। तेज बारिश के कारण हरदा-खंडवा स्टेट हाईवे पर डंपर, ट्रक और अन्य वाहनों की लगभग आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

मांदला गांव में दोपहर 3.30 से 4.30 बजे के बीच हुई बारिश ने गांव की गलियों और मुख्य मार्गों को जलमग्न कर दिया। राठौर होटल के अंदर पानी भर गया, जिससे ग्राहक बैठने में असुविधा झेल रहे थे। वहीं सिंगाजी पान सेंटर में भी पानी घुस गया। नव दुर्गा समिति द्वारा मातारानी को विराजित किए गए पंडाल के अंदर भी पानी भरने की शिकायत मिली।

गांववासियों ने बताया कि केबल लगाने का काम चल रहा है और तेज बारिश के कारण स्टेट हाईवे के किनारे लगी केबल पानी में डूबी नजर आई। पिछले तीन दिनों से केबल का काम रुका हुआ था और क्षेत्र में केबल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को सुबह से दोपहर तक हरदा का मौसम साफ रहा, जबकि सिराली में 17.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में औसतन 3.5 मिमी बारिश हुई। इस साल अब तक जिले में कुल 1089.2 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। हरदा तहसील में 969.6 मिमी, टिमरनी में 1227.5 मिमी, खिरकिया में 1034.3 मिमी, सिराली में 1128.5 मिमी और रहटगांव में 986.4 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल इसी समय तक 994 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी।

तेज बारिश ने न केवल जनजीवन प्रभावित किया, बल्कि परिवहन और व्यापारिक गतिविधियों में भी परेशानी खड़ी की। दुकानदार और होटल संचालक पानी भरे हालात में अपने कामकाज को संभालने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने इस समस्या का स्थायी समाधान करने की अपील की है।