{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नेपानगर में नए नपा भवन में शिफ्टिंग में देरी, सुविधाएं अभी तक पूरी नहीं

 

Burhanpur News: साडा कॉलोनी में नगर पालिका ने करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से नया भवन बनाया है, लेकिन अब तक कार्यालय पुराने किराए के भवन में चल रहा है। पिछले साल नपाध्यक्ष भारती विनोद पाटिल ने कहा था कि 26 जनवरी तक नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।

भवन का निर्माण कई महीने पहले पूरा हो गया था, लेकिन लोकार्पण नहीं किया गया। कुछ पार्षदों ने मौके पर जाकर देखा तो कई काम अधूरे मिले। बाद में काम पूरे कराए गए, लेकिन फर्नीचर और अन्य सुविधाएं अभी तक नहीं जुटाई जा सकी हैं। नगर पालिका ने भवन के नीचे दुकानें भी निकाली और करोड़ों की आय अर्जित की, फिर भी नए कार्यालय के लिए फर्नीचर नहीं खरीदा गया।

शिफ्टिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। नपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी संसाधन और सुविधाएं जुटाकर ही नए भवन में जाने की योजना है। लोग कहते हैं कि लंबे समय तक लोकार्पण और शिफ्टिंग नहीं होने से भवन का स्वरूप बिगड़ सकता है। ई-रिक्शा वाहन जैसे नए उपकरण भी भवन परिसर में धूल खा रहे हैं।

भवन का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था और 2024 में पूरा हुआ। नपा के जिम्मेदारों का कहना है कि फर्नीचर की टेंडर प्रक्रिया और अन्य कार्यों के कारण शिफ्टिंग अभी लंबित है। जल्द ही इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।