{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस शहर में 26 करोड़ की लागत से बिछेगी सीवरेज लाइन, अमृत 2.0 योजना के तहत बिछाई जाएगी लाइन

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन शहर में अगर सबकुछ ठीक रहा तो सीवरेज परियोजना का दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है। नगर पालिका ने अमृत-2 योजना
के तहत 26 करोड़ की डीपीआर तैयार की थी, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अहमदाबाद की एजेंसी को टेंडर मिल चुका और दरें भी स्वीकृत हो चुकी हैं। अब केवल नगरीय प्रशासन विभाग से स्वीकृति मिलना बाकी है। 

अधिकारियों के मुताबिक यह प्रक्रिया एक से दो माह में पूरी जाएगी। इसके बाद एजेंसी के साथ अनुबंध कर करीब 10 किमी लंबी सीवरेज लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। दूसरे चरण में जैतापुर क्षेत्र और आसपास की कॉलोनियों नेटवर्क से जुड़ेंगी। 

4000 से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ

अमृत 2.0 योजना के तहत इस फेब से करीब 4 हजार से ज्यादा परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। दरअसल, शहर की कुंदा नदी में मिल रहे गंद पानी की रोकथाम के लिए नपा ने पूर्व में 50 करोड़ की लागत से शहरी इलाके में लाइन बिछवाई थी।

इससे करीब 57 फीसदी क्षेत्र कवर किया गया। जितेंद्र मेड़ा, इंजीनियर, नपा ने बताया कि 
अमृत-2 योजना के 26 करोड़ के प्रोजेक्ट की फाइल वित्तीय स्वीकृति के लिए विभाग को भेजी है। एजेंसी तय हो चुकी है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।